प्रधान मंत्री श्रम योगी मन - धन योजना - PM-SYM - What is pradhan mantri shram yogi man dhan yojana, How to register PM-SYM scheme, 2019 new pension yojana, Benifit for pradhan mantri shram man-dhan yojana, Criteria for PM-SYM yojana all information for PM-SYM scheme in one article in hindi.
नमस्कार दोस्तों में बलि , सबसे पहले तो Royal Group के इस आर्टिकल में आप लोगो का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ।
आगे बढ़ने से पहले तो में आप लोगो को इस पोस्ट के बारे में थोड़ा सा बता देता हूँ की आपको इस पोस्ट में क्या - क्या जानने को मिलेगा ताकि आप लोगो को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
सामान्यत: आप लोगो को इस पोस्ट में प्रधान मंत्री श्रम योगी मन -धन योजना से जुडी सभी प्रकार की जानकारी मिलने वाली है चाहे वो कितनी भी छोटी से छोटी क्यों न हो।
आप लोगो को इस योजना से जुडी जो भी जानकारी चाहिए वो आप लोगो को इस पोस्ट में जरूर मिलेगी। आप इस पोस्ट को एक बार थोड़ा ध्यान से पढियेगा। Lets start......
PM-SYM Scheme |
प्रधान मंत्री श्रम योगी मन -धन योजना (PM-SYM) क्या है ?
Pradhan matri shram yogi man - dhan scheme (PM-SYM) केंद्र सरकार या फिर ये भी कह सकते हो की Narendr Modi के द्वारा सुरु की गई एक प्रकार की pension Scheme है जिसका फायदा भारत का कोई भी नागरिक बड़े ही आराम से ले सकता है। अगर में आपको सीधे शब्दों में कहु तो इसमें आपको थोड़ा - थोड़ा करके invest करना होता है। थोड़ा से मेरा मतलब है की बस बिलकुल ही नाम मात्र का आपको इसमें लगाना होता है और इसके बदले आपको 10 से 12 गुना तक बढ़ा कर और इसका ब्याज भी आपको मिलने वाला है। मतलब की अगर हम कुल मिलकर देखते है तो हम लोगो का इसमें फायदा ही फायदा होने वाला है इसमें हम लोगो का कोई भी घाटे का सौदा नाही ही।
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन (PM-SYM) योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कर्मियों के बुढापे की सुरक्षा करना है । इसमें असंगठित कामगार ज्यादातर घर पर आधारित होते हैं। श्रमिकों , पटरी विक्रेता, मिड-डे मील वर्कर, सिर पर बोझ ढोने वाले, ईट भट्ठा मजदूर, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, चमड़े का काम करने वाले मजदूर, धोबी, हथकरघा श्रमिक एवम इसी तरह अन्य व्यवसाय करने वाले श्रमिको को 60 वर्ष के पश्चात कम से कम ₹3000/- मासिक पेंशन प्रदान करना है (यह पेंशन अधिक भी हो सकती है लेकिन ₹3000/- से कम नहीं )
ये भी जरूर पढ़े -
Note : Read This
*प्रधामंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना* के बारे में मेरी राय -
मेरे हिसाब से तो सर्कार के द्वारा ये एक बहुत ही अच्छा कदम उठाया गया। हमे ऐसी चीजों का फायदा जरूर लड़ लेना चाहिए। अब हमारे कहते से थोड़े - थोड़े पैसे काटने के बाद में जब ये हमे एक साथ मिलेंगे तो बहुत ही काम में आने वाले है।
मेने तो अपना registration इस Scheme में कर लिया है।
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन (PM-SYM) योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कर्मियों के बुढापे की सुरक्षा करना है । इसमें असंगठित कामगार ज्यादातर घर पर आधारित होते हैं। श्रमिकों , पटरी विक्रेता, मिड-डे मील वर्कर, सिर पर बोझ ढोने वाले, ईट भट्ठा मजदूर, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, चमड़े का काम करने वाले मजदूर, धोबी, हथकरघा श्रमिक एवम इसी तरह अन्य व्यवसाय करने वाले श्रमिको को 60 वर्ष के पश्चात कम से कम ₹3000/- मासिक पेंशन प्रदान करना है (यह पेंशन अधिक भी हो सकती है लेकिन ₹3000/- से कम नहीं )
ये भी जरूर पढ़े -
PM-SYM योजना के फायदे -
इस योजना के फायदे के बारे में अगर में आपको बताऊ तो इसके फायदे तो बहुत सारे है। में आपको step by step सभी फायदों के बारे में बता देता हूँ।
1. आप इस योजना *प्रधामंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना* में जितना भी प्रीमियम भरते हो उतना ही भारत सरकार भी आपके साथ - साथ आपको प्रीमियम भरेगी। ( इसका Parimium 50 रु. से लेकर 200 रु. तक है. )
मतलब की अगर आपकी क़िस्त 72 रू. की है तो 72 रू. आप भरोगे और 72. ही गवर्नमेंट आपके कहते में जमा करेगी।
2. *प्रधामंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना* को आप कभी भी अपने मर्जी से बंद करवा सकते हो।
3. PM-SYM Scheme को जब भी बंद करते हो तो आपको आपका पैसा ब्याज सहित वापिस मिल जाएगा।
4. अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है तो भी आप इसके लिए apply कर सकते हो।
5. इसके लिए students भी योग्य होता है।
PM-SYM में कौन आवेदन कर सकता है ?
*प्रधामंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना* में भारत का कोई भी नागरिक जुड़ सकता है।
योजना लेने के लिए शर्ते
- लाभार्थियों को असंगठित श्रमिकों से होना चाहिए
- लाभार्थी की मासिक आय 15,000 / - प्रति माह या उससे कम होनी चाहिए
- आयु मानदंड: 18-40 वर्ष की आयु समूह योजना के लिए पात्र है।
- लाभार्थी को नई पेंशन योजना (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) योजना या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के तहत कवर नहीं किया जाना चाहिए।
- लाभार्थी आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
Note : Read This
What is Csc, Emitra or Blogging in hindi ! CSC, Blogging or emitra kya hai.
PM-SYM में parimium कितना और कैसे भरे -
वैसे तो इसका अंशदान उम्र के हिसाब से अपने आप ही तय होता है। PM-SYM Yojana में 55/- रू. से किस्तें सुरु होती है। अगर आपकी आयु 18 साल की है तो आपको मासिक 55/- रू. जमा होंगे और अगर आप 23 साल के हो तो आपकी मासिक क़िस्त 72/- रू. की होगी। इसी प्रकार से उम्र के हिसाब से बढ़ती रहती है।
अगर आप 29 साल की आयु या फिर उससे ऊपर की आयु में *प्रधामंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना* अपना Registraion करवाते हो तो आपकी क़िस्त 100/- रू. से ज्यादा होगी।
और अगर आप 40 साल की आयु के बाद में अपना ये कार्ड बनवाते हो तो आपको 200/- रू. हर महीने के हिसाब से अपना अंशदान करना होगा।
₹50/- से ₹200/- तक। (लाभार्थी के उम्र के हिसाब से प्रीमियम राशि तय की जाएगी।)
अगर आप 29 साल की आयु या फिर उससे ऊपर की आयु में *प्रधामंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना* अपना Registraion करवाते हो तो आपकी क़िस्त 100/- रू. से ज्यादा होगी।
और अगर आप 40 साल की आयु के बाद में अपना ये कार्ड बनवाते हो तो आपको 200/- रू. हर महीने के हिसाब से अपना अंशदान करना होगा।
₹50/- से ₹200/- तक। (लाभार्थी के उम्र के हिसाब से प्रीमियम राशि तय की जाएगी।)
प्रधामंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना से कैसे जुड़े ?
Pm-sym योजना से जुड़ने के लिए आपको आवशयक दस्तावेज ( जो की निचे बताये गए है ) लेकर आपको अपने किसी भी नजदीकी CSC Centre ( Common service centre ) पर जाना होगा। वह पर जाने केन बाद में आपको से जुड़ने के लिए कहना है। और वो आपसे आपकी डिटेल्स लेगा और एक बार आपको अपने मोबाइल पर प्राप्त OTP भी बताना पड़ेगा। उसके बाद में आपको उससे एक कार्ड मिलेगा जिसमे सब कुछ लिखा हुआ आ जायेगा की आपको कितना अंशदान भरना है और सारी जानकारी भी।
अगर आपके पास भी कोई CSC ID है तो आप भी अपने घर पर बैठे ही भर सकते हो।
अगर आपको इसमें रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस का नहीं पता है तो आप कमेंट करके हमे बताये ताकि हम आपकी मदद सकें।
आवश्यक document :
• व्यक्ति का आधार नंबर
• बैंक की डिटेल्स
*प्रधामंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना* के बारे में मेरी राय -
मेरे हिसाब से तो सर्कार के द्वारा ये एक बहुत ही अच्छा कदम उठाया गया। हमे ऐसी चीजों का फायदा जरूर लड़ लेना चाहिए। अब हमारे कहते से थोड़े - थोड़े पैसे काटने के बाद में जब ये हमे एक साथ मिलेंगे तो बहुत ही काम में आने वाले है।
मेने तो अपना registration इस Scheme में कर लिया है।
प्रधामंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत इनाम जितने के लिए नियम और शर्तें:
• पहले 10 VLE जो PMSYM के तहत न्यूनतम 10,000 लाभार्थियों को शामिल करते हैं, वे एक मोटरसाइकिल जीतने के लिए पात्र होंगे।
• पहले 20 VLE जो PMSYM के तहत न्यूनतम 5,000 लाभार्थियों को शामिल करते हैं, एक HP लैपटॉप जीतने के लिए पात्र होंगे।
• पहले 30 वीएलई जो PMSYM के तहत न्यूनतम 3,000 लाभार्थियों को शामिल करते हैं, वे सैमसंग स्मार्टफोन जीतने के लिए पात्र होंगे।
• पहले 50 VLE जो PMSYM के तहत न्यूनतम 2,000 लाभार्थियों को शामिल करते हैं, बटुए में 1000 रुपये जीतने के पात्र होंगे।
• एक वीएलई केवल एक पुरस्कार जीत सकता है।
• PMSYM के लिए नामांकन की संख्या 15 फरवरी 2019 से 14 मार्च 2019 तक गणना की जाएगी।
PM-SYM Win price for VLE |
नोट:
• लाभार्थियों द्वारा जमा प्रीमियम धनराशि के बराबर भारत सरकार द्वारा अनुदान राशि लाभार्थी के खाते में दी जाएगी।
• VLE को प्रति PMSYM नामांकन के लिए Rs 24/- (टैक्स के साथ) उसके वालेट में दिए जायेंगे /
Tags: Rs. 3000 pension scheme, Pradhan mantri shram yogi man-dhan yojana, csc scheme, PM-SYM
4 comments
Click here for commentssir ji csc ki id leni hai plz help me
Replymobail no.9610148001
satraj
sadulsahahar
CSC registration process par bhut jald post aa rahi hai bhai... Keep waiting
Replyaap is link par jakar kar sakte ho - https://register.csc.gov.in/register/fresh
ReplyVikash maida
Replyकमेंट बॉक्स में अपने विचार जरूर प्रकट करें। ConversionConversion EmoticonEmoticon