This post in - E-mitra kiosak help website in hindi, Top five website for e-mitra, New E-mitra Help website, Naye E mitra ke liye helpful website.
नमस्कार साथियो आज की इस पोस्ट में हम ई - मित्र धारक के लिए पांच सबसे बढ़िया वेबसाइट के बारे में बात करने वाले हैं। जो की आपके लिए बहुत ही फायदेमंद ओने वाली हैं। अगर आप एक E - mitra चलाते हो तो। क्योंकि ये पांच ऐसे वेबसाइट हैं जिनको सभी E- मित्र वाले भाई use करते हैं। चाहे वो नया ईमित्र हो या फिर पुराना। अगर आप भी इन websites के बारे में जान लोगे तो आपको भी emitra चलने में काफी आसानी हो जायेगी और आपको भी किसी चीज के लिए दूसरे को कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
तो चलिए जान लेती उन 5 websites के बारे में जो की हमारी help करने वाली हैं।
लेकिन उससे पहले ये जरु पढ़ें -
इ-मित्र आईडी मिलने के बाद में कैसे चलाये
इ-मित्र की ID किस प्रकार से ली जाती है।
रॉयल ग्रुप इ - मित्र |
पांच सबसे बढ़िया वेबसाइट इ मित्र के लिए।
1. E - मित्र के लिए
तो भाइयो emitra के लिए जो सबसे ज्यादा काम में आने वाली website है वो यहीं हैं। इसे E -मित्र का अड्डा भी कहते हैं। इसलिए ही इसे मेने no. 1 पर रखा हैं। इस website का लिंक emitra.rajasthan.gov.in ये हैं। अगर आप google पर सीधे emitra search करोगे तब भी आपको ये मिल जायेगी।
इस वेबसाइट से आप emitra के बारे में कुछ भी जानकारी निकाल सकते हो। क्योंकि ये राजस्थान सरकार की official website है जो की स्पेशल emitra वालों बनाई गई हैं। इस website से आप किसी भी प्रकार के फार्म डाउनलोड कर सकते हो। Like - राशन कार्ड , भामाशाह कार्ड और भी बहुत सारी चीजों के फॉर्म।
इस website के जरिये किसी भी emitra की लोकेशन जान सकते हो। और किसी भी emitra धारक किओस्क का कमिशन देख सकते हो की कितना मिला हैं इस महीने का। Emitra किस के नाम से है और भी बहुत सारे Emitra से जुड़े हुए कार्य को आप इस वेबसाइट के द्वारा देख सकते हो।
2 . Online - Offline फॉर्म के लिए -
दोस्तों जाहिर सी बात हैं की अगर आप ईमित्र चलाते हो तो आपको सबसे ज्यादा काम फॉर्म भरने के ही रहते हैं। तो में आपको यंहा पर कुछ ऐसी website बताने जा रहा हूँ जिनके जरिये आप किसी भी प्रकार के फॉर्म का पता लगा सकते हो। और उस website पर भी बहुत आसानी से जाकर फॉर्म भर सकते हों। जो की कुछ इस प्रकार से हैं।
दोस्तों पहले के टाइम में हमारे ईमित्र वाले भाइयों को बहुत ही परेशानी होती थी किसी फॉर्म को भरने से लेकर एडमिट कार्ड निकलने तक। Website भी लिखकर रखनी पड़ती थी।
लेकिन आज का समय बदल चूका हैं आज के समय में ऐसा कुछ भी करने की जरूरत नहीं हैं। लगफग सभी ईमित्र वाले इन्ही websites का use करते हैं। क्योंकि इन website पर जैसे ही कोई नई भर्ती आती है तो यहाँ पर अपडेट आपको सबसे पहले मिल जाती हैं। और किसी भी फॉर्म को अप्लाई करने के लिए आपको उस वेबसाइट का लिंक भी दे दिया जाता हैं। यहां पर आपको सभी प्रकार की जानकारी मिलती रह्ती है। चाहे किसी भी प्रकार की नौकरी , कोई भी एडमिट कार्ड और जो भी कुछ होता हैं उन सभी के बारे हैं।
ये website आपके लिए बहुत ही अच्छी रहेगी।
3 . Raj SSP
ये वेबसाइट पैंशन के आवेदन के लिए होती हैं जिसमे आप किसी भी प्रकार की पैंशन ओल्ड ऐज , विकलांग आदि के लिए अप्लाई कर सकते हो। वैसे तो आप ईमित्र के थ्रो भी कर सकते हो लेकिन अगर आपको कुछ स्टेटस वगैरह चेक करना हो आप इस पोर्टल का सहारा ले सकते हो। Website का लिंक
RajSSP आप यहाँ से इस वेबसाइट पर जा सकते हो। ये वेबसाइट सिर्फ और सिर्फ पेंशन के लिए ही हैं।
4. Food raj
Food Raj एक खाद्य सुरक्षा योजना की wEBSITE है। जिसमे आपको आपके राशन कार्ड से सबंधित या फिर खाद्य सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी मिलती हैं। अगर आपका राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा में जुड़वाने के लिए अप्लाई किया हुआ हैं तो यंहा से आप उसकी स्थिति की जाँच कर सकते हो। और आपके राशन कार्ड से सम्बंधित और भी बहुत कुछ चीजे आप इस वेबसाइट से कर सकते हो। इस Website पर आप यंहा क्लिक Food Department Rajasthan Jaipur करके जा सकते हो।
5. पहचान
ये वेबसाइट ईमित्र वाले भाइयो के लिए तो काम की है ही साथ में ही आप खुद से सीधे भी इस वेबसाइट को काम में ले सकते हो। इस Website पर आप यंहा क्लिक करके जा सकते हो।
यहाँ पर आप जन्म, मृत्यु , विवाह और भी सारे प्रमाण पत्र बना सकते हो। और इनको डाउनलोड करना व् स्थिति की भी जाँच कर सकते हो।
ये Website आम आदमी के लिए भी बहुत काम की हैं।
तो दोस्तो ये थी कुछ Website इनको काम में लेकर आप सभी काम बड़े ही आसानी से कर सकते हो।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना। और अपने साथ वालों को भी जरुर शेयर करें।
धन्यवाद। जय हिन्द। जय भारत।
Tags - Top 5 website for emitra, emitra ke liye best website, Emitra help site, Royal Group...
3 comments
Click here for commentsMuje emitra lagana hai muje suro se puri jankari do new emitra lagana hai
ReplyPlease help me
Dear aap mere about me jakar mujhse contact kr skte ho
Replyaapko e-mitra se releted sari jankari mil jayegi
Good job thanks
Replyकमेंट बॉक्स में अपने विचार जरूर प्रकट करें। ConversionConversion EmoticonEmoticon