If You are looking for : जन आधार कार्ड कैसे बनाये। How to create new jan aadhaar card rajasthan in hindi, New Bhamashah yojanan 2020, Jan aadhaar card kaise bnaye, Rajasthan new scheme.
नमस्कार दोस्तों रॉयल ग्रुप पर आप सभी का एक बार फिर बहुत बहुत स्वागत है। तो आज की इस पोस्ट में हम जन आधार कार्ड के बारे मैं बात करने वाले हैं। राजस्थान सरकार की नयी योजना है। जो की बिलकुल भामाशाह की तरह ही हैं जिसका सिर्फ नाम और नंबर बदल दिया गया है। ये तो आप सभी को पता ही होगा की जो भामाशाह योजना चल रही तो वो अभी धिरे - धीरे बंद हो रही हैं और 31 मार्च तक पूरी बंद हो जाएगी और जान आधार कार्ड की योजन 1 अप्रैल से पुरे तरीके से चालू हो जाएगी।
जान आधार कार्ड कैसे बनाये।
Jan aadhaar card |
दोस्तों जन आधार कार्ड बनाने कोई भी विशेष विधि नहीं हैं। जैसे की पहले भामाशाह कार्ड बनते थे उसी प्रकार से ही जन आधार कार्ड बनाये जाते हैं। बस उसकी वेबसाइट थोड़ी सी अलग है। जो की में आपको बताने जा रहा हूँ। कहने का मतलब यह है की गंगाधर ही शक्तिमान हैं।
Read This- श्रमिक की स्थिति कैसे देखें। छात्रवर्ती फॉर्म।
श्रमिक कार्ड कैसे बनाये
जन आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
जरूरी दस्तावेज
1. सभी सदस्यों की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
2. आधार कार्ड ( किन्ही 2 सदस्यों के अनिवार्य )
3. बैंक पास ( परिवार के मुखिया की अनिवार्य )
3. मोबाइल नंबर ( परिवार के मुखिया की अनिवार्य )
4. आय प्रमाण पत्र 4 पेज वाला
5. राशन कार्ड
जरुरी नहीं अगर हो तो जरूर लगाए
1. पेंशन P.P.O
2. वोटिंग कार्ड
3. बिजली बिल
4. गैस कनेक्शन पास बुक
5. नरेगा जॉब कार्ड
6. पानी बिल
7. ड्राविंग लाइसेंस
8. पासपोर्ट
9. सरकारी कर्मचारी की ID
10. पेन कार्ड
Step to Jan aadhaar card apply online
1. सबसे पहले तो आपको अपनी SSO के द्वारा अपना इ-मित्र लोग इन कर लेना हैं।2. यूटिलिटी पर क्लिक करना हैं।
3. यूटिलिटी में Jan Aadhaar सर्च करना हैं।
जिसमे आपको - Jan Aadhaar Enrollment, Seeding, Money Withdrawal(जन आधार नामांकन, सीडिंग, धन वापसी) इस नाम पर क्लिक करना हैं।
jan aadhar online |
4. Click Here to Enrollmenr
jn aadhar royal group |
5. जैसे ही एनरोलमेंट पर क्लिक करोगे तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जायेंगे।
जिसमे अगर आपका आपको नया जन आधार कार्ड बनाना है तो New Family Enrollment पर क्लिक करना हैं।
Royal Group |
इससे आगे का प्रोसेस जैसे आप भामाशाह कार्ड बनाते थे बिलकुल वैसे ही आपको इस फॉर्म को भरना होगा।
इसे भी पढ़ें - श्रमिक कार्ड के फायदे।
LoanWiser से लोन कैसे लें
Watch video to make a new jan aadhaar card
बिना इ-मित्र के जन आधार कार्ड बनांना
जन आधार कार्ड बिना इ मित्र के डाउनलोड करने या फिर बनाने के लिए अभी sso पर कोई भी अपडेट नहीं।
आप सिर्फ अपने जान आधार कार्ड को अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हो। इसके निचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करना होगा।
1. सबसे पहले तो आपको जन आधार का अप्प अपने मोबाइल पर इनस्टॉल करना होगा।
2. इस अप्प को डाउनलोड करने के बाद में आपको 5 प्रकार के आप्शन दिखाई देंगे।
jan aadhaar app |
इस आप में आने के बाद में आपको सबसे निचे वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना हैं और अपनी sso प्रोफाइल को लोग इन कर लेना हैं। उसके बाद में आपको Get E-Card के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना हैं और आपको जन आधार कार्ड आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा।
नोट : आपकी sso में आपका भामाशाह पहले से लिंक हुआ होना चाहिए। तभी आप इसको डाउनलोड कर सकते हो।
अगर तरीके से अगर आपका जन आधार कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा हैं तो आपको Get jan aaddhaar ID में जाकर अपना भामाशाह नंबर या फिर फॅमिली में किसी के भी आधार नंबर डालकर आप अपना जन आधार नो. प्राप्त कर सकते हो और बाद में आप आसानी से अपना जन आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हो।
Thanks for Reading this post... Any complain to comment in this post...
Tags: Jan aadhaar card Yojana 2020 Rajasthan, New Jan aadhaar card kaise bnaye, Jan aadhaar card bnane ka tarika, Bina Emitra ke jan aadhar card kaise bnaye, Jan aadhaar card documents, Royal Group... Jan aadhaar card app link
3 comments
Click here for commentsNICE
ReplySuraj
ReplyJan Aadhar Card is same as a Bhamashah Card But changed Name only
Replyकमेंट बॉक्स में अपने विचार जरूर प्रकट करें। ConversionConversion EmoticonEmoticon