Are you looking for - E-mitra ka prachar promotion kaise karen, Apni Dukan ka promotion free men kaise karen, Prachar Prasar karne ke tarike hindi me, फ्री में प्रचार प्रसार कैसे करें , Business ko bdhane ke tarke, Apne vyvsay ka prachar kaise kren, Easy way to promote any business E-mitra, Free men promotion karne ke top 5 tarike, Free advertisement
दोस्तों अगर आप किसी भी प्रकार का छोटा बड़ा अपना खुद का काम करते हो चाहे वो दुकान से लेकर किसी बड़ी कंपनी तक हो या फिर अपना खुद का कोई भी धंधा हो उसका प्रचार प्रसार बहुत जरुरी होता है अगर आप अपने काम का प्रचार नहीं करोगे तो वो काम ज्यादा अच्छे से कभी भी नहीं चल पायेगा। क्योकि आजकल प्रचार करने से ही ग्राहक बढ़ते है आज के युग में प्रचार करना बहुत ही जरुरी हो गया है।
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको 5 ऐसे पावरफुल तरीके बताने वाला हूँ जिससे आप फ्री में अपने व्यवसाय प्रचार बहुत से कर सकते हो और आपके पास कस्टमर भी बहुत ज्यादा मात्रा में आने लग जायेगे। ये मेरा वादा है आपसे ।
|
Free Advertisement |
फ्री में करें अपनी दुकान का प्रचार। Free Promote
फ्री प्रचार के टॉप 5 तरीके।
1. ग्राहक से ग्राहक प्रचार। Customer To Customer Promotion
दोस्तों इस तरीके को मेने टॉप पर इसलिए रखा है क्योंकि ग्राहक से ग्राहक प्रचार प्रसार का तरीका बहुत ही अच्छा होता है और इससे आपका प्रमोशन बहुत ही अच्छे से और बहुत ही जल्दी होता है और आपके ग्राहक लगातार आपके पास आते है रहते है। इस तरीके से आप बहुत लम्बे समय तक अपना business कर सकते हो और उसे बढ़ा सकते हो।
इस तरीके से प्रचार करने के लिए आपको अपना communication skill अच्छा रखना होगा और उसे सुधारना होगा। अगर आपका कम्युनिकेशन स्किल ( बातचीत करने का तरीका ) अच्छा होगा तो ग्राहक आपकी बातो से ही इम्प्रेस हो जायेगा। Customer सबसे पहले आपका कम्युनिकेशन स्किल ही देखता है। और इसके साथ साथ आपको अपना व्यवहार भी बहुत अच्छा रखना होगा। ग्राहक सबसे पहले आपका व्यवहार और बोल चाल ही देखता है प्रोडक्ट बाद में देखता है। ग्राहक आप पर विश्वास करके ही आपका सामन खरीदता है न की आपका सामान देख कर।
अगर आप इस तरीके से काम करोगे तो आपका ग्राहक अपने आप ही दूसरे ग्राहकों को आपके बारे में बताएगा और दुसरो को आपकी दुकान पर ही लेकर आएगा। इस तरीके से होता है ग्राहक से ग्राहक का प्रचार।
|
C2C Promote |
2. Google My Business Promotion
आज की दुनिया गूगल कोन काम में नहीं लेता है। लगफग हर 3 में से 2 व्यक्ति गूगल को काम में लेते है। और आज की दुनियां में सभी ऑनलाइन हो गए है सभी के पास इंटरनेट रहता है। और आपको ही पता है की आजकल ऑनलाइन सर्च करने वाले बहुत है। 100 में से 50 व्यक्ति आपकी दुकान तक ऑनलाइन गूगल मैप पर सर्च करके ही पहुँचते है। तो इसलिए अब आपको भी अपने काम को ऑनलाइन ले जाना होगा। ऑनलाइन प्रचार करने के बहुत सारे फायदे होते हैं। तो आपको भी अपने काम को ऑनलाइन करने के लिए बिना खर्चे के फ्री में एक कदम उठा लेना चाहिए।
इसके लिए आपको बस आपको अपने फोन या कंप्यूटर में सर्च करना है Google My Business और आपको सबसे ऊपर गूगल की वेबसाइट दिखेगी जिसमे आपको क्लिक करने के बाद में आपको अपने business को रजिस्टर कर लेना है और अपनी सभी सुविधाओं को भी लिंक कर देना है। इससे ये होगा की अगर कोई भी ग्राहक आपके बिज़नेस को मैप पर या गूगल पर सर्च करेगा तो आपका एड्रेस उसे दिखा देगा जिससे ग्राहक आपकी दुकान पर बड़ी ही आसानी से पहुँच जायेगा।
Read This- ई-मित्र कंपनी LSP खोलने का तरीका |
पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाना |
3. Whatsapp Group Prachar
आजकल इंटरनेट चलने वाला हर व्यक्ति व्हाट्सप्प भी चलता है तो उन सभी तक आपको अपना प्रमोशन पहुँचाना है तो आपको सबसे पहले तो सिंपल व्हाट्सप्प की जगह पर व्हाट्सप्प बिज़नेस काम में लेना होगा जिससे आपको अपनी प्रोफाइल में अपने बिज़नेस के बारे में भी लिस्ट कर सकते हो और अपने प्रोडक्ट के बारे में भी कैटलॉग बना कर रख सकते हो। जिससे कोई भी आपकी प्रोफाइल खोल कर देखेगा तो आपके बिज़नेस के बारे में भी उसे सब दिखाई देता है।
और उसके बाद में आप अपना खुद का एक व्हाट्सप्प ग्रुप भी बना सकते हो जिसमे आपको पास जो भी नयी चीजें आती है उसके बारे में अपने सभी कस्टमर को आप एक साथ ही बता सकते हो। और जो भी नए कस्टिमेर आये उनको अपने ग्रुप में जोड़ते रहना है।
4. Facebook Page or ID
आपको अपने बिज़नेस के बारे में 1 फेसबुक पेज और फेसबुक पर अपने बिज़नेस के नाम से एक id जरूर बनानी चाहिए। ताकि लोगो तक आपके धंधे के बारे में फ्री में सब कुछ बड़े ही आसानी स्वे पहुँच सके और वो आपकी सर्विस का फायदा उठा सके और आपका भी बिज़नेस बढ़ सके। जैसे जैसे आपके पेज पर फोल्लोवेर्स बढ़ते जायेगे वैसे ही आपका बिज़नेस भी बढ़ता जायेगा। और इससे आपको भी प्रॉफिट देखने को मिलेगा।
फेसबुक पेज बनाना बहुत ही आसान है आप अपने मोबाइल से ही घर पर बैठे हुए ही 5 मिंट में अपना खुद का पेज बना सकते हो।
5. Video Marketing
दोस्तों किसी भी बिज़नेस को बढ़ाने के लिए उसकी वीडियो मार्केटिंग होना भी एक अहम् योगदान रखता है। अपने बिज़नेस के बारें में व् अपने प्रोडक्ट के बारे में आपको ऐसे 2 से 4 वीडियो बनाने होंगे जिसे देखने के बाद में लोग आपके ब्रांड की तरफ अट्रेक्टिव हो और वो आपका ही सामान ख़रीदे। वीडियो को आप अपने फेसबुक पेज पर या फिर अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल बना कर डाल सकते हो। वीडियो से लोगो को आपके बारे में समझने में आसानी होती होती हैं। जिससे आपके पास कस्टमर काफी ज्यादा आते है।
दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी निचे कमेंट जरूर बताना। धन्यवाद।
Tags: #Free_Promotion, #Online_Advertisement, #Prachar_Prasar, #Business_Promote
advertisement kaise kare in hindi, apne business ka prachar kaise kare
apni shop ko online kaise kare, advertisement kaise banaye
shop ki advertisement kaise kare, google my business
apne business ki add kaise kare, service marketing kaise kare
मुफ्त में व्यापार का प्रचार प्रसार कैसे करें, Business Advertisement Tips
apne product ka advertise kaise kare, e advertising in hindi
online tips hindi, how to advertise on google in hindi
how to advertise in hindi, how to advertise on facebook in hindi
इन 5 ऑनलाइन प्रचार के तरीकों से आप अपने ऑफलाइन व्यवसाय कि बढ़ोतरी कर सकते हैं
अपनी दुकान का प्रचार कैसे करें, दुकान का फ्री में प्रचार कैसे करे
इस पोस्ट के बारे में निचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करे.
कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरूर प्रकट करें। ConversionConversion EmoticonEmoticon